निःशुल्क आयुर्वेद केम्प में 180 रोगी हुए लाभान्वित
बून्दी। एक छत के नीचे पंडित ब्रज सुंदर शर्मा अस्पताल परिसर में आयुर्वेद कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अग्नि कर्म चिकित्सा, त्वचा एवं ब्लड शुगर संबंधित बीमारियों की जांच की गई। परियोजना निदेशक केसी वर्मा ने बताया कि इसमें 139 रिकॉर्ड त्वचा शुगर मरीजों का इलाज डॉ. विजया जैन, डॉ. भोलेश जैन, डॉ. नरेंद्र कुमार ने इलाज कर परामर्श दिया। डॉ. विजया जैन ने त्वचा व शुगर बीमारी का निराकरण करने के लिए योगिग आसनों की जानकारी दी। डॉ. मिथलेश जैन ने 41 रोगियों का अग्नि कर्म चिकित्सा से ईलाज किया। इसमें घुटने से संबंधित रोगियों ने अग्नि कर्म करवा कर तुरन्त आराम मिला। शिविर में एमपीआईएल, वासु, अपेक्स फार्मेसी की तरफ से निःशुल्क दवाईया दी गई। शिविर में नर्सिंग स्टाफ में गजेंद्र सिंह, त्रिलोकचंद्र गुप्ता, आरोग्य समिति के नरेश सिंह कुशवाह ने सहयोग किया।