पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण कई लोग अपनी कार को चलाने से परहेज करते हैं। वहीं कुछ लोग अपनी पेट्रोल कार को चलाने के लिए बाजार से सीएनजी लगवाते हैं। अगर आप भी अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि बाद में परेशान न हों तो किन बातों का ध्‍यान (CNG Car Kit Precautions) रखना चाहिए। आइए जानते हैं।

 पेट्रोल के दाम के मुकाबले सीएनजी पर कार चलाने से थोड़ी बचत होती है। इसलिए कई लोग अपनी पुरानी कार में बाजार से सीएनजी किट लगवाते हैं। अगर आप भी ऐसा करने का मन बना रहे हैं, तो किन बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी (CNG Car Kit Precautions) हो जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

जरूरत को समझें

अगर आप भी अपनी पुरानी कार में सीएनजी किट (CNG Car Kit) को लगाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसके पहले अपनी जरूरत को समझना चाहिए। कोई व्‍यक्ति अगर महीने में एक हजार किलोमीटर या इससे ज्‍यादा दूरी तय करता है तो ही उसे अपनी पेट्रोल कार में सीएनजी किट को लगाना सही रहेगा। वहीं कम दूरी तय करने के लिए भी अगर सीएनजी किट को लगाया जाता है, तो इससे सिर्फ खर्च ही बढ़ेगा।

वारंटी हो जाती है खत्‍म

किसी भी कार पर कंपनी की ओर से वारंटी दी जाती है। लेकिन अगर आप अपनी कार में बाजार से सीएनजी किट लगवा रहे हैं, तो इससे कंपनी की ओर से मिलने वाली वारंटी भी खत्‍म हो जाती है। इसके बाद गाड़ी में किसी तरह की परेशानी आती है तो फिर उसे ठीक करवाने के लिए कंपनी की जगह आपको खुद पैसा खर्च करना पड़ सकता है।