श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अपनी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें। जम्मू में भगवती नगर स्थित यात्री निवास से लेकर रामबन में चंद्रकोट व कश्मीर में नुनवान व बालटाल तक सभी आधार शिविरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने सोमवार को भगवती यात्री शिविर को खंगाला। इस दौरान यात्री शिविर पर ड्रोन हमले के खतरे से निपटने के लिए भी रणनीति बनाई गई। यात्री शिविर के आसपास ड्रोन की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।

इसके अलावा प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए वहां सीसीटीवी लगाने के साथ सुरक्षा कर्मी ड्रोन का सहयोग भी लेंगे।

जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री निवास के आसपास किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया जाएगा।

इस टीम में शामिल पुलिस के जवान चौबीस घंटे बुलेट प्रूफ जैकेट में आधुनिक हथियारों के साथ तैयार रहेंगे। क्यूआरटी को यात्री शिविर के नजदीक वाहनों में तैनात रखा जाएगा।