लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद इंडिया गठबंधन से हाल ही में नगौर लोकसभा सीट  से सांसद बन चुके हनुमान बेनीवाल ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है. हनुमान बेनीवाल राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में खींवसर विधानसभा सीट से लड़े थे. तब वे नागौर लोकसभा सीट से सांसद थे. रिजल्ट दिसंबर 2023 में आया और वे खींवसर से जीते. इसके बाद उन्होंने तत्कालीन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को संसद सदस्य के पद से इस्तीफा सौंपा था. महज 3 महीने बाद ही अप्रैल में फिर लोकसभा चुनाव हुए और हनुमान बेनीवाल ने INDIA गठबंधन के बैनर तले नागौर से चुनाव लड़ा. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की ज्योति मिर्धा को 42225 वोटों से हरा दिया. अब सांसद बनने के बाद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा के सदस्य के पद से इतीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी को सौंपा है. बेनीवाल ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद सोशल मीडिया 'X' पर लिखा- 'नागौर लोक सभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद आज राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दिया