कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करके फंस गए हैं. रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे हेमा राम चौधरी का पुतला फूंक दिया और 'हेमाराम माफी मांगो' के नारे लगाने लगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमाराम चौधरी से उनके बयान को लेकर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर वह माफी नहीं मांगे तो आने वाले समय में घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. गौरतलब है 2 दिन पहले जैसलमेर प्रवास के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पिछली कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत की थी. उन्होंने अशोक गहलोत की पिछली कांग्रेस सरकार में बने 17 नए जिलों और तीन संभाग के गठन को लेकर भाजपा सरकार के रिव्यू के आदेश देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. चौधरी से रिव्यू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, "भजनलाल का बाप भी अब इन जिलों को कैंसिल नहीं कर सकता.
सीएम भजनलाल शर्मा पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे हेमाराम चौधरी,अब बीजेपी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा
 
  
  
  
   
   
   
  