पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत निगम यह सुनिश्चित करें कि लो वोल्टेज की समस्या नहीं और आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो। इसके अलावा कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही की जावे।
उन्होंने जिले में पेयजल प्रबंधों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर टैंकरों की जरूरत वहां टेंकरों के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जावे। इसके अलावा किसी स्थान से पेयजल समस्या आने पर टीम भिजवाकर उसका समाधान करवाया जावे। आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग कुवारंती मंडी की ओर जाने वाली सड़क के गढ्ढो को सही करवाए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिले में गारंटी अवधि की सड़कों की सूची भिजवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को चिकित्सा संस्थानों में इलाज की बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद वर्षा ऋतु से पहले सभी छोटे बड़े नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग बारिश के मौसम में पौधारोपण करवाने के लिए रोड़ मैप तैयार कर लें।