राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने मंत्री पद के इस्तीफे वाले बयान में बुरी तरह फंस चुके हैं. जहां एक ओर वह अपने इस्तीफे पर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं पार्टी भी इस पर कुछ कहने से बच रही है. हालांकि, अब उनके इस्तीफे वाले बयान पर उनके भतीजे और महवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने बड़ी बात कही है. जिसके बाद माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, 16 जून को ही सिरोही में एक आयोजन में उन्होंने खुद को कृषि मंत्री बताते हुए कहा कि वह राजस्थान को कृषि क्षेत्र में आगे ले जाएंगे. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर भतीजे राजेंद्र प्रधान ने कहा कि किरोड़ी लाल जो कहते हैं, उसे जरूर करते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी. इसके लिए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि इन 7 सीटों में से किसी भी सीट पर हार होगी तो 'प्राण जाए पर वचन न जाए' इसकी निश्चित रूप से पालना करूंगा. विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि आप सभी लोग धैर्य रखें. एक-दो दिन में किरोड़ी लाल मीणा उचित निर्णय लेकर जनता के बीच संदेश देंगे. हालांकि राजेंद्र प्रधान ने सीधे तौर पर किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की बात नहीं कही. लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने वचन के लिए प्रतिबद्ध हैं. माना जा रहा है कि इस बयान के बाद किरोड़ी लाल मीणा पर इस्तीफे का दबाव और बढ़ सकता है. हालांकि, वह खुद इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं