हिण्डोली /  बीतीरात नेशनल हाइवे 52 पर इटून्दा रोड पेट्रोल पम्प के पास पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर हिण्डोली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हिण्डोली अस्पताल की मोर्चारी मे रखवाया पुलिस ने बताया की देवखेडा निवासी युवक दिनेश पुत्र रामराज मीणा पेट्रोल पम्प से दूकान पैदल आ रहा था तभी युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी सोमवार को सुबह हिण्डोली अस्पताल मे शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सपुर्द कर दिया व पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई