आराध्य भगवान श्री रंगनाथ ने गंगा दशमी पर किया नौका विहार
बून्दी। बूंदी के आराध्य रंगनाथ मंदिर में गंगा दशमी के अवसर पर रविवार को नौका विहार उत्सव का आयोजन किया गया। गंगा दशमी पर भगवान रंगनाथ और श्री गोविंद नाथ, श्री पीतांबर जी महाराज गर्भ गृह से बाहर आकर फूलों से सुसज्जित नौका में विराजित हो नौका विहार किया। इन दिव्य क्षणों के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में भक्त रंगनाथ मंदिर पहुंचे। नौका विहार के दौरान मंदिर परिसर भगवान रंगनाथ के जयकारों से गुंजमान हो गया। इस मौके पर पुजारी पंडित रघुनंदन राज मुखिया व पुजारी पंडित मुकेश शर्मा ने भगवान को पंचामृत से स्नान करवाया और नए वस्त्र धारण करवाएं तथा पुष्प मालाओं से उनका श्रृंगार किया। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर महाआरति भी की गई।
वहीं इस मौके पर श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं के विमान को लेकर इस्कॉन बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभु जी, दिलीप शर्मा, अमित गौतम, प्रवीण सोनी, कार्तिक वैष्णव रावला चौक स्थित श्री रंगनाथ मंदिर पर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे। जहां संकीर्तन और भागवत चर्चा आयोजित हुई। मंदिर के पुजारी ने सभी प्रतिमाओं की आरती उतारी।