कोटा सीए ब्रांच की ओर से शनिवार को जलसा वीकेंड कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके अंतर्गत दो दिवसीय चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियर लीग (सीएपीएल)-2024 का बूंदी रोड स्थित टर्फ ग्राउंड में आयोजन किया गया। 

प्रोग्राम डायरेक्टर सीए आशीष व्यास, सीए विष्णु गर्ग एवं सीए सौरभ जैन ने बताया कि जलसा वीकेंड कार्यक्रम के तहत शनिवार को दो दिवसीय सीएपीएल बॉक्स टूर्नामेंट-2024 का शुभारंभ हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी संजय शर्मा ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका महत्वपूर्ण है। राजस्थान समेत देश की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में चार्टर्ड अकाउंटेंट अपनी जिम्मेदारी बखूबी रूप से निभा रहे हैं। सीए सदस्यों के लिए प्रोफेशनल भरी जिंदगी में भागदौड़ बनी रहती है। ऐसे में प्रोफेशनल भरी लाइफ में सीए सदस्यों को खेलकूद गतिविधियां में बराबर भागीदारी निभानी चाहिए। खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से स्ट्रेस को दूर किया जा सकता है। 

कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 क्रिकेट टीमों ने पार्टिसिपेट किया, जिसके अंतर्गत ऐबीएम रॉयल्स, बारां रॉयल, बीवीसी इलाइट टाइटंस, के-क्लेन, पावर हिटर्स, एस के वारियर्स, दी बूंदी दरबार एवं विजय नाइट्स की टीमों ने भाग लिया। पहला मुकाबला 8-8 ओवर का पावर हिटर्स व बीवीसी इलाइट टाइटंस टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पावर हिटर्स ने पहले खेलते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए, जिसके जबाब में बीवीसी इलाइट टाइटंस ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार 

बीवीसी इलाइट टाइटंस टीम के

सीए मुसावीर खान को मिला। इस मौके पर वरिष्ठ सीए सदस्य सीए बद्री विशाल माहेश्वरी, कार्यक्रम समन्वयक सीए विकास गोस्वामी, सीए अतिशय जैन, सीए शब्बीर हुसैन, सीए वैभव जैन, सीए आशीष जैन, सीए मुशव्वीर खान, सीए सचिन मंगल व सिकासा कमिटी के चेयरमैन सीए शशांक गर्ग समेत कोटा, बारां, झालावाड़ व बूंदी के कई सीए सदस्यों ने भाग लिया।