10वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन की श्रृंखला में आयोजित योग सप्ताह के तहत शनिवार को खेल संकुल में ‘उच्चरक्तचाप - हृदयरोग के उपचार के लिए योग शिविर का आयोजन हुआ। 

योग दिवस के सहायक नोडल अधिकारी डॉ.सुनील कुशवाह ने बताया कि आधुनिक आरामतलब जीवनशैली जन्य रोगों के कारण उच्चरक्तचाप - हृदय रोग काफी तेजी से बढ़ रहा है, संतुलित जीवनशैली - नियमित योग प्राणायाम के द्वारा इसको काफी हद तक कम किया जा सकता है। योग - प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश माली ने उच्चरक्तचाप - हृदयरोग में लाभकारी योग प्राणायाम (सुखासन, सेतुबंधासन,शसकासन,मकरासन, नौकासन, सर्वांगासन, नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम) का अभ्यास कराया।

योगा एट हेरिटेज के तहत योग साधकों ने चौरासी खंभों की छतरी पर योगाभ्यास कर आमजन को योग - स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।