भजनलाल सरकार प्रदेश में बनाए गए नए 17 जिलों का रिव्यू करवा रही है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि क्या इन 17 जिलों को खत्म किया जाएगा. 3 नए संभागों का क्या होगा. इस सवाल को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने जवाब दिया है. मंत्री बेढम ने कहा गहलोत सरकार ने जो भी जिले बनाए वहां बीजेपी जीती हैं. उन्होंने कहा कि नए जिलों के संबंध में चुने हुए जनप्रतिनिधि ने सीएम भजनलाल शर्मा से बात की है. उन्होंने कहा है कि नए जिलों को बनाने में मापदंडों का ध्यान नहीं रखा गया. इसलिए जनता में इसका आक्रोश है. इसी को देखते हुए सरकार ने जनता और प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप क्या-क्या संशोधन हो सकते हैं, जनता की सुविधा के लिए जो अच्छा रहेगा वह कदम उठाए जाएंगे. मंत्री ने कहा जिलों की फिटिंग ठीक नहीं थी. उसे ठीक किया जाएगा. नए जिलों के रिव्यू के लिए उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के संयोजन में कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई है. इस मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कन्हैयालाल चौधरी, हेमंत मीणा और सुरेश सिंह रावत को सदस्य बनाया गया है. समिति का प्रशासनिक विभाग राजस्व विभाग होगा और राजस्व विभाग के एसीएस इसके सदस्य सचिव होंगे.