नमाना थानाधिकारी ने शुक्रवार को थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली जिसमें सीएलजी सदस्यों ने थानाधिकारी के सामने विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया।

थानाधिकारी ने सीएलजी सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में अगर कहीं अवैध गतिविधियां हो रही है तो इस बारे में बताएं।

सीएलजी सदस्यों ने बैठक के दौरान कहा कि क्षेत्र में छोटी-मोटी चोरियां जैसे खेतों में लगी बिजली की लाइन की डोरी स्टार सहित अन्य चोरियां हो रही है इनमें जल्दी ही लगाम लगाई जाए।

थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने सदस्यों व पंचायत प्रशासन के मौजूद उपसरपंच से कहा कि पुलिस का समय-समय पर सहयोग करें और पंचायत प्रशासन के द्वारा कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि निगरानी हो सके और होने वाली चोरियों पर लगाम भी लगाई जा सके।

छोटे बच्चों के द्वारा तेज गति से बाइक चलाने को लेकर भी बैठक में हुई चर्चा। 

थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने सीएलजी सदस्यों को कई चोरियों के उदाहरण देकर भी समझाया कि सतर्क रहे समझदार रहे।

सीएलजी की बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर हुआ फॉक्स।

रविवार तक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जगह की जाएगी चिन्हित। 

इस दौरान बैठक में सत्यनारायण राठौर, शंभू दयाल मीणा, जुगराज गुर्जर, जगदीश जोशी, भुवनेश चित्तौड़ा, दुर्गा लाल सेन, गिरिराज सेन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।