राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 जून के सफल क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सभागार में आयोजित की गई ।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को आगामी 23 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के चिह्नित हाई रिस्क एरिया,ईंट भट्टो, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट आदि पर पोलियो टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें तथा पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोई वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे, शत प्रतिशत किया जावें। शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जावे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विद्युत विभाग और आई सी डी एस, आयुर्वेद विभागों का परस्पर सहयोग लिया है। साथ ही वैक्सीनेशन के दौरान रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए।