iOS 17 के साथ iPhone में पासकोड रिसेट करना आसान हो गया है। इससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को पासकोड रिसेट करने में बड़ी दिक्कत आती थी। iOS 17 के अपडेट के साथ यह प्रोसेस आसान हो गई है। नए प्रोसेस में यूजर्स अपने पुराने पासकोड की मदद से इसे अपडेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ स्पेसिफिक क्राइटेरिया पूरा करना जरूरी है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

iPhone में यूजर्स अगर पासकोड भूल जाते हैं तो इसे रिसेट करना पहले काफी कठिन लंबा प्रोसेस है। कई बार यूजर्स को इसके लिए अपना डिवाइस रिसेट तक करना पड़ता था। लेकिन, iOS 17 के अपडेट के साथ यह प्रोसेस आसान हो गई है। नए प्रोसेस में यूजर्स अपने पुराने पासकोड की मदद से इसे अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ स्पेसिफिक क्राइटेरिया पूरा करना जरूरी है।

यहां इस आर्टिकल में हम आपको पासकोड रिसेट ऑप्शन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही हम बताएंगे कि आप इस फीचर को कैसे यूज करें

इस फीचर के लिए जरूरी क्राइटेरिया

  • यह फीचर उन्हीं यूजर्स के लिए इनेबल रहेगा, जिन्होंने 72 घंटे पहले अपने आईफोन का पासकोड अपडेट किया हो।
  • यूजर्स को ठीक पहले वाला पासकोड याद रखना जरूरी है।
  • यह फीचर सिर्फ iOS 17 पर उपलब्ध है।