बूंदी। खनिज विभाग ने गत रात्रि को जिला कलेक्टर एवं अधीक्षण खनि अभियंता कोटा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध खनन, परिवहन व निर्गमन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंड स्टोन से भरे पांच ट्रेलरों को पकड़ा है। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात्रि को अंजाम दी गई है। 

खनिज विभाग की टीम मंगलवार दिन से बुधवार सुबह तक क्षेत्र में सर्च करती रही। यह कर्रवाई प्रशांत बेदवाल खनिज अभियंता खंड प्रथम, सहदेव सारण खनिज अभियंता खंड द्वितीय के नेतृत्व में फोरमैन सुधांशु उपाध्याय ने अंजाम दी है। 

खनिज विभाग की टीम ने धनेश्वर सिलिका चौराहे के निकट हाइवे पर सेंड स्टोन का अवैध निर्गमन व परिवहन करते पांच ट्रेलरों को रोककर उनके चालको से रवनना मांगे, ऐसे में रवनना और वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पांचो ट्रेलरों को कब्जे में लेकर डाबी थाने में की सुपुर्दगी में दे दिया हैं। 

अब इनस करीब 6.50 लाख रूपये पेनल्टी वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान दोनों खनिज अभियंता, वाहन चालक प्रदीप पहाड़िया व बॉर्डर होमगार्ड के जवान मौजूद थे।