जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2024 पर जिला पुलिस द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमे प्रातः पुलिस परेड ग्राउंड मे भव्य परेड का आजोजन किया गया जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने परेड की सलामी ली व परेड का निरिक्षण किया इस दोरान पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक तथा सेवानिवृत कार्मिक मोजुद रहै । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों में लगाम कसने के लिए लगातार काम कर रही है। राजस्थान पुलिस का हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है। कई चुनौतियां सामने आई, लेकिन हर चुनौती पर राजस्थान पुलिस खरी उतरी है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने पुलिस कर्मियों के बच्चों का सम्मान किया। जिन्होंने शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियो में उत्कृष्ट कार्य किए । पुलिस प्रेस क्राउन में पौधा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया सभी अधिकारियों ने पौधे लगाकर उन्हें पालने पहुंचने की जिम्मेदारी ली। परेड ग्राउंड में प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें पुलिस द्वारा किए गए सेवा कार्यों को प्रदर्शित किया गया ।