भारत में पिछले कुछ समय से 400 से 500 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स को काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की पसंद को देखकर कई कंपनियों की ओर से इस सेगमेंट में नई बाइक्‍स को पेश किया गया है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने में 400 से 500 सीसी सेगमेंट की किस बाइक की बाजार में सबसे ज्‍यादा मांग रही है। आइए जानते हैं

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स की ओर से May 2024 के दौरान देश में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 400 से 500 सीसी के सेगमेंट में किस कंपनी ने किस बाइक की सबसे ज्‍यादा बिक्री की है। हम इस खबर में आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

भारतीय बाजार में लगातार वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के लिए ग्राहक ज्‍यादा कीमत देकर प्रीमियम बाइक्‍स को भी खरीदना पसंद करते हैं। सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक May 2024 के दौरान देशभर में 400 से 500 सीसी सेगमेंट के वाहनों की कुल बिक्री 8771 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस सेगमेंट में 5780 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

नंबर-1 पर रही बजाज

देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की ओर से इस सेगमेंट में कई विकल्‍प उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। कंपनी की ओर से 400 से 500 सीसी सेगमेंट में डोमिनार के साथ ही केटीएम, हस्‍कवर्ना और ट्रॉयम्‍फ की बाइक भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाई जाती हैं। May 2024 में इन बाइक्‍स की कुल बिक्री 3423 यूनिट्स रही है। जबकि पिछले साल May महीने में कंपनी ने 1700 यूनिट्स की बिक्री की थी।

दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्‍ड

बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भी 400 से 500 सीसी सेगमेंट में हिमालयन को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस बाइक को May 2024 में 3314 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने पिछले साल 4064 यूनिट्स की बिक्री की थी।

हीरो मोटोकॉर्प की भी रही मांग

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी इस सेगमेंट में एक्‍स440 हॉर्ले डेविडसन और Mavrick 440 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इन बाइक्‍स की बीते महीने में 1808 यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी की ओर से इन बाइक्‍स को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। इन बाइक्‍स को हीरो मोटोकॉर्प और हॉर्ले डेविडसन ने मिलकर बनाया है।