राजस्थान के डीग जिले में साइबर अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद राजनीति गरमा गई है. अब नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद संजना जाटव और पूर्व विधायक वाजिब अली इस कार्रवाई को गलत बताते हुए प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गए हैं, और भाजपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के घेराव की चेतावनी दे रहे हैं. पूर्व विधायक ने कहा, 'मंगलवार दोपहर पुलिस प्रशासन के द्वारा साइबर ठगों की अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर चार दुकानों को तोड़ने वाली कार्रवाई नियम के विरुद्ध है. भाजपा वालों का सीधा-सीधा रवैया है. जो इनको वोट ना दे, उनको परेशान किया जाए और दोगला व्यवहार किया जाए. मगर, हमें अब मिलजुल कर कानूनी रूप से इनके खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी.'कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'भले ही इसके लिए हम सबको एसपी-कलेक्टर का घेराव करना पड़े. 13 जून को सीएम गांव सुंदरावली आ रहे हैं. भले ही हमें एकजुट होकर उनका घेराव करना पड़े, लेकिन हम ऐसा अत्याचार नहीं होने देंगे. हमे कानूनी लड़ाई से इनके खिलाफ लड़ना पड़ेगा.'वहीं सीएम के गृह जिले में बीजेपी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से हराकर सांसद बनीं संजना जाटव ने जनता के बीच जाकर उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उनके हक ही लड़ाई लड़ेंगी. सांसद ने कहा, 'मैंने LLB की हुई है. मैं नियमों को जानती हूं, और आपके साथ खड़े रहकर कानूनी तरह से इसका विरोध करूंगी. बुधवार को मैं इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से भी बातचीत करूंगी. साथ ही सीएम के घेराव को लेकर मीटिंग में फैसला होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करूंगी.'