जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर नगर प्रथम इकाई ने हरमाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) सोनूराम को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी थी। इसमें बताया कि परिवादी के खिलाफ दर्ज मामले में परिवार के एक सरकारी कार्मिक को मुल्जिम नहीं बनाने तथा पीसी रिमांड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए के हिसाब से आरोपी सब इंस्पेक्टर दो लाख रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद उप अधीक्षक नीरज गुरानानी द्वारा मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी एसआई को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।