जिनवाणी महोत्सव श्रुत पंचमी पर हुआ भव्य आयोजन
बूंदी। देवपुरा स्थित संभवनाथ दिगंबर जैन चौबीसी मंदिर में श्रुत पंचमी पर्व भव्यता के साथ मनाया गया। प्रातः काल श्री जी की अभिषेक शांतिधारा सम्पन्न हुई जिसका सौभाग्य संत कुमार, विनकेश, दिनेश, ऋषिकेश धनोत्या अलोद वालो को मिला। इसके साथ ही जिनवाणी मां की पालकी लेने का सौभाग्य धर्मचंद, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, कमलेश कुमार, प्रियांशु कोटिया देवपुरा वालो को मिला। मंडल पर मुख्य मंगल कलश विराजमान करने का सौभाग्य तेजमल , हितेश कुमार सबदरा ने प्राप्त किया।
उसके तत्पश्चात मंदिर से जिनवाणी मां की पालकी यात्रा निकाली जो प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सभी महिला, पुरुष, युवक युवतियां जिन धर्म की पताका को लहराते हुए चल रहे थे साथ ही महिलाए एक जैसी साड़ी पहन कर एवम अपने सिर पर मां जिनवाणी को रख कर कदम से कदम बड़ा रही
थी। शोभायात्रा के पश्चात् संगीतकार आयुष जैन की स्वर लहरियों और देवेंद्र सामरिया, सीमा कोटिया के निर्देशन में संगीतमय श्रुत स्कन्ध विधान का आयोजन हुआ। जिसमें भक्तो ने अद्भुत भक्ति करके मंडल पर अध्य चढ़ाए। इस दौरान कर ले जिनवाणी से प्यार हो जायेगा बेड़ा पार, मीठे रस से भरी गुरु वाणी लागे म्हाने प्यारी प्यारी गुरुवर की वाणी लागे, जिनवाणी के सच्चे सार को अपनाओ जेनियो, बाजे बाजे रे शहनाई म्हारा प्रभु नाम की जैसे अनेकों भजनों पर थिरके श्रद्धालु। आयुष जैन ने बताया इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद कोटिया, मंत्री ओमप्रकाश ठग, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, देवेंद्र हरसौरा, राजेंद्र धनोत्या, नवीन जेठानीवाल, ओम बाकलीवाल, रोका धनोत्या एवम समस्त समाजबंधु उपस्थित रहे।