एनडीए सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है.राजस्थान से भी चार सांसदों को मंत्रीमंडल में जगह दी गई है .वही एक बार फिर से बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल को कानून एवं न्याय मंत्री स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है .वही आज कानून एवं न्याय मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने कामकाज संभालते ही बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बदले गए क्रिमिनल लॉ को एक जुलाई से लागू करना हमारी पहली प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कमेटी की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट को राष्ट्रपति को सबमिट किया जा चुका है. हालांकि मेघवाल ने यह भी कहा कि इसके बारे में बाद में बताएंगे कि इस संबंध में क्या करना है. आपको बता दे वन नेशन वन इलेक्शन भी इन लोकसभा चुनावों में मुद्दा बना जिसे लेकर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं ने जमकर हमला बोला.वही अब कानून मंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर से सियासी गलियारो में हड़कंप सा मच गया है .