इस्कॉन बूंदी द्वारा चलाए जा रहे श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के प्रचार अभियान की श्रृंखला में श्री जगन्नाथ संकीर्तन रथ कल त्रिलोकी नाथ मंदिर, नैनवा रोड पहुँचा जहाँ पर भगवान जगन्नाथ की आरती के साथ संकीर्तन कर त्रिलोकी नाथ महादेव तथा सभी भक्तों को 13 जुलाई 2024 शनिवार को आयोजित होने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में आमंत्रित किया गया, इस्कॉन बूंदी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के सहसंयोजक, प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने जानकारी देते हुए बताया की बूंदी शहर में पहली बार 13 जुलाई 2024 शनिवार को होने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा भव्यता दिव्यता से निकलेगी, भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की गरिमा को आम जनता तक ले जाने के क्रम में 10 जून सोमवार को समिति के उपसंयोजक बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभु जी की अगुवाई में संकीर्तन रथ अमित गौतम, दिलीप शर्मा, संदीप सोनी, कार्तिक वैष्णव , रितेश अग्रवाल सहित अन्य भक्त जन एवं श्रद्धालु गोपाल सिंह प्लाजा के सामने स्थित त्रिलोकी नाथ महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर मंदिर के पुजारी मोहनलाल जी ने श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं का पुष्प मालाओं से स्वागत कर आरती उतारी तथा पुष्पांजलि करके श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को सफल बनाने का संकल्प दोहराया प्रतिदिन की भांति शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक मंदिर परिसर में संकीर्तन किया भागवत चर्चा की एवं श्रद्धालु, भक्तजनों एवं सभी दुकानदार तथा व्यापारी भाइयों को यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर समीप के दुकानदार भाइयों ने शीतल पेय पिलाकर समिति के लोगों का उत्साह वर्धन कर प्रसाद वितरित किया