जम्मू-कश्मीर में 9 जून को तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस खाई में गिर गई. इसमें 9 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 4 राजस्थान के थे. इसमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है. भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत मृतक के बच्चों को गोद लेने का ऐलान कर दिया है. मरने वालों के परिजन मुरलीपुरा थाने के बाहर धरना दिया. परिवार के लोगों की सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की.  सुबह ट्रेन से चारों मरने वालों के शव जयपुर जंक्शन पर पहुंचे. इस दौरान कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एडीएम साउथ शैफाली कुशवाहा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सुबह 8 बजे से ही अधिकारी जंक्शन पर मौजूद थे. पूजा एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े 9 बजे जयपुर जंक्शन पहुंची. पूरा माहौल गमगीन हो गया. जब रेस्क्यू करने वाली टीक के कर्मचारी शवों को उतारने के लिए ट्रेन में चढ़े तो मृत बच्चे और अन्य शवों को देखकर उनके हाथ भी कांप उठे.  कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के साथ पुलिस अधिकारियों की आंखें नम हो गईं. रेलवे स्टेशन पर इस दौरान भारी भीड़ लग गई. हर किसी के चेहरे पर आतंकवादियों को लेकर गुस्सा साफ दिख रहा था.