लाखेरी. नोताडा गांव में रघुनाथ महाराज मठ मंदिर के महंत महेंद्र दास महाराज के सानिध्य में चल रहे नवकुण्डात्मक श्री राम महायज्ञ महोत्सव व श्री रामकथा कार्यक्रम के दुसरे दिन कथा के दौरान पांडाल खचाखच भर गया । बाहर एलईडी में भी श्रोता कथा का श्रवण करते रहें।कथा के दौरान बिच बिच में श्रोता भजनों पर थिरकते रहे।
वहीं गांव में 17 वर्ष बाद हो रहें इस यज्ञ को लेकर नोताडा सहीत आसपास के गांवों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है लोग इस सेवा कार्य में तन मन धन से जुड़ें हुए है यह कार्यक्रम 16 जून तक चलेगा । मठ मंदिर पर प्रतिदिन भारत के विभिन्न प्रांतों से संत महात्मा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच रहें हैं।