बूंदी स्थापना दिवस पर इंटेक करेगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बूंदी। भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक चैप्टर द्वारा बूंदी के स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 22 जून को विभिन्न वर्गों के लिए विरासत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इंटेक की बैठक बालचंद पाड़ा हवेली गुलाब राम जी मेहता के यहां संयोजक राजकुमार दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रतियोगिता खुले आसमान के नीचे ऐतिहासिक नवल सागर झील के किनारे 22 जून को साय 6.30 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में ऋतुराज दाधीच, सहयोगी पीयूष मेहता को बनाया गया। जेपी त्रिपाठी मनीष सिसोदिया एवं प्रदीप जोशी को आयोजन समिति में रखा गया है। प्रतियोगिता में तीन वर्ग रहेंगे जिसके तहत छात्र वर्ग, महिला और पुरुष वर्ग होंगे विरासत को जानो क्विज प्रतियोगिता में बूंदी की विरासत संस्कृति, कला, इतिहास रहन सहन संबंधित 10 सवाल किए जायेंग। हॉट सीट पर बैठकर प्रतिभागी जवाब देंगे। रोचक और ज्ञान वर्धक इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 3 हज़ार, द्वितीय 2 हज़ार व तृतीय 1 हजार रूपए होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम को एक बॉक्स में रख पर्ची द्वारा निकाला जाएगा। बैठक में सह संयोजक राजेंद्र भारद्वाज, अशोक कुमार शर्मा, प्रदीप जोशी पीयूष मेहता पाचक, जेपी त्रिपाठी मनीष सिसोदिया आदि मौजूद रहे।