ग्रामीण संस्कृति का संदेश देने को सतोलिया प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बूंदी। श्री महेश नवमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रखंला में युवतियों व महिलाओं की ग्रामीण संस्कृति का संदेश देती पारम्परिक सतोलिया प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता की अतिथि माया मूंदड़ा सरोज बिरला व शारदा लाठी, पंचायत अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव सुनील जैथलिया रहे। स्वागत सीमा गगरानी, मेनका जाजू व रमेश गगरानी परेश मूंदड़ा ने किया ने किया। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। टीमों के सदस्यों ने परेड निकाल अतिथियों को सलामी दी। मीडिया प्रभारी नारायण मण्डोवरा ने बताया कि सतोलिया जूनियर वर्ग में प्रथम माहेश्वरी फ्रेंड्स द्वितीय माहेश्वरी चैलेंजर्स रही । सीनियर वर्ग में माहेश्वरी स्टार प्रथम व द्वितीय हमारा याराना रही। विजेता व उपविजेता टीम कप्तान अक्षिता फलोड, शिवानी जाजू , स्नेहल माहेश्वरी व सान्वी फलोड को अतिथियों ने पुरस्कार दिए। रेफरी की भूमिका संतोष पाटनी व गुरुदत्त ने निभाई। संचालन दीपक समदानी रश्मि लखोटिया ने किया।
संयोजक अंकित मोदी ने बताया कि श्री माहेश्वरी पंचायत भवन में चल रही कैरम प्रतियोगिता में कैरम सब जूनियर एकल में बालिका वर्ग में सावी माहेश्वरी प्रथम रही द्वितीय मानसी जाजू रही । जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम चार्वी नुवाल प्रथम सान्वी फलोड द्वितीय रही। सब जूनियर बालक डबल वर्ग में प्रथम साध्य तोषनीवाल एन्ड पार्टी द्वितीय आयुष मोदी एन्ड पार्टी सब जूनियर बालिका वर्ग डबल में प्रथम अपरा माहेश्वरी एन्ड पार्टी द्वितीय आराध्या मोदी एन्ड पार्टी रही। सब जूनियर बालक एकल वर्ग में प्रथम साव्य तोषनीवाल द्वितीय भव्य मण्डोवरा रहे। महिला वर्ग सीनियर में प्रथम साक्षी मूंदडा द्वितीय निधी तोषनीवाल रही। शतरंज में सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम विनीत माहेश्वरी द्वितीय ऋषित माहेश्वरी व धैर्य जाजू रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम रिषित मंत्री द्वितीय अक्षत लढा रहे। प्रतियोगिता अनन्त तोषनीवाल व यश लढा ने सम्पन्न करवाई।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं