गर्भवती महिलाओं को दिया पोषाहार
बूंदी। जिला हॉस्पिटल के मातृत्व दिवस के उपलक्ष में हर मांह की तरह इस माह भी गर्भवती महिलाओं को पोषाहार दिया गया। इस माह गरिमा मालपानी क सहयोग से लगभग 35 गर्भवती महिलाओं को पोषाहार दिया गया। प्रोजेक्ट में अध्यक्ष मेघा नुवाल, सचिव प्रियंका कालिया मुंदड़ा, जेसी अंकिता अग्रवाल, जेसी मंजू युगल और अन्य जेसीआई सदस्य उपस्थित रहे।