कश्मीर हमले में राजस्थान के भी चार लोगों की हुई मौत,प्रशासन ने किया परिजनों से संपर्क

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली. पीएम मोदी के साथ 30 कैबिनेट, 5 राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और 36 राज्‍यमंत्री समेत कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ली है. इस बार राजस्थान से 4 लोगों को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. जोधपुर से भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की टीम का हिस्सा बने हैं. राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारदा को एक लाख से अधिक वोटों से हराकर शेखावत ने इस बार जीत की हैट्रिक लगाई. गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी के इतने खास कैसे हो गए कि उन्होंने भरोसा करते हुए लगातार तीसरी बार अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म जैसलमेर में 1967 में राजपूत परिवार में हुआ था. उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से कला में स्नातकोत्तर और दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. शेखावत ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी. शेखावत आरएसएस के करीबी हैं. 1992 में उन्होंने रिकॉर्ड वोटों से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव जीता.