अगर यूजर प्रेजेंटेशन में कमेंट छिपाना चाहते हैं या गलती से एडिट होने से बचना चाहते हैं तो उन्हें व्यू मोड पर स्विच करने की सुविधा मिलेगी। टेक दिग्गज ने बताया कि कमेंटिंग मोड चुनने से एडिटिंग से जुड़े सभी विकल्प छिप जाएंगे लेकिन फिर भी यूजर कमेंट पढ़ और जोड़ सकते हैं। मोड बदलने के लिए यूजर्स को व्यू-मोड पर नेविगेट करना होगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए गूगल के द्वारा अक्सर नए-नए फीचर्स रोलआउट किए जाते रहते हैं। अब स्लाइड्स यूजर्स को जल्द कुछ नए फीचर्स देने की प्लानिंग चल रही है। गूगल ने कहा है कि वह स्लाइड्स में एडिट, व्यू और कमेंट जैसे अलग-अलग मोड के बीच स्विच करना यूजर्स के लिए आसान बना रहा है। इन फीचर्स के आने के बाद यूजर्स को कई मामले में काम करने में आसानी हो जाएगी।

स्लाइड्स को मिलेंगे नए फीचर्स

अगर यूजर प्रेजेंटेशन में कमेंट छिपाना चाहते हैं या गलती से एडिट होने से बचना चाहते हैं, तो उन्हें व्यू मोड पर स्विच करने की सुविधा मिलेगी। टेक दिग्गज ने बताया कि कमेंटिंग मोड चुनने से एडिटिंग से जुड़े सभी विकल्प छिप जाएंगे, लेकिन फिर भी यूजर कमेंट पढ़ और जोड़ सकते हैं। मोड बदलने के लिए यूजर्स को व्यू-मोड पर नेविगेट करना होगा।

यह सुविधा गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों, गूगल वर्कस्पेस इंडिविजुअल सब्सक्राइबर्स और पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। टेक दिग्गज ने एक फीचर की भी घोषणा की है जो यूजर्स को गूगल मीट से सीधे अपने कंटेंट को स्क्रॉल और जूम इन या आउट करने देगा। कंपनी के अनुसार यह सुविधा टैब के बीच स्विच करने की जरूरत को समाप्त कर देगी, जिससे यूजर्स को अपनी प्रजेंटेशन देने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।