पोको अपने ग्राहकों के लिए एम सीरीज में एक नया फोन Poco M6 ला रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर किया था। कंपनी ने जानकारी दी थी कि Poco M6 को 11 जून को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही डिवाइस की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन से पर्दा हट चुका है।
पोको अपने ग्राहकों के लिए एम सीरीज में एक नया फोन Poco M6 ला रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर किया था।
कंपनी ने जानकारी दी थी कि Poco M6 को 11 जून को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही डिवाइस की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन से पर्दा हट चुका है।
पोको की ग्लोबल वेबसाइट पर इस फोन के स्पेक्स की जानकारी दी गई है। वहीं, एक्स हैंडल पर हुए पोस्ट के साथ Poco M6 की कीमत को लेकर जानकारी दी गई है।
Poco M6 स्मार्टफोन की खूबियां
प्रोसेसर- पोको फोन को Helio G91-Ultra प्रोसेसर octa-coreCPU के साथ लाया जा रहा है।
डिस्प्ले- पोको फोन 6.79 इंच FHD+ DotDisplayResolution और 2460x1080 पिक्सल, 90Hz तक रिफ्रेश रेट और 450 nits ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
रैम और स्टोरेज- पोको फोन LPDDR4X रैम के साथ लाया जा रहा है। फोन 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।