साजी देहडा के बरसाती नाले में पहली बारिश में लोगों का जीना मुश्किल हो गया घरों में पानी भर गया और गं दगी और मलवे के ढेर घरों में तक पहुंच गया आज कांग्रेस नेता देवालय सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में विभिन्न संगठन मस्जिद बचाओ संघष समिति देवालय सुधार समिति धरोहर बचाओ संघर्ष समिति और स्थानीय लोगों सभी संगठनों के साथ लेकर नालों की सफाई सभी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की गई उनके घरों से गंदगी का ढेर मलवा घरों में पानी भर गया निकल गया और नालों की सफाई की गई इस सफाई को लेकर आज नालेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे किंतु शनिवार छुट्टी का दिन होने के कारण अधिकारी नहीं मिले प्रशासन की दिशा निर्देशन के बाद भी गंदगी और नालों का अंबार लगा हुआ है और प्रशासन की पोल खोल रहा है जहां और भारत और पाकिस्तान की तरह 47और 22 के वार्ड पार्षद आपस में उलझ रहे और स्थानीय वहां के वासिन दे गंदगी के अंबर में रहने को मजबूर है जहां पर महामारियां फैल सकती है प्रशासन ने ईश्वर ध्यान नहीं दिया तो महामारी फैलने का डर है आज हमने स्थानीय निवासियों के साथ में एक मैसेज दिया खुद स्वयं से ही संस्था और संगठनों ने मिलकर स्थानीय लोगों के साथ में कचरे के ढेर को साफ कियासोमवार को अगर नालों की सफाई नहीं की गई तो यही गंदगी मलवे को हम सजाकर अधिकारी के समक्ष पेश करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे इमरान कुरेशी पंकज जोशी हनुमान गौतम बंटी बाबू भाई राजकुमार जैन सलीम खान