राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) में शनिवार को जादूगर आंचल द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. एसके सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जादूगर आंचल ने कहा कि प्रकृति के प्रति समर्पण को लेकर हम सदैव प्रयासरत रहते हैं। आरटीयू कैंपस में पौधरोपण करके और हरे भरे वातावरण को देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। प्रोफेसर एसके सिंह ने कहा कि आंचल अपने जादूई कार्यक्रम में मोटिवेशन और मनोरंजन के साथ पर्यावरण और उसके नियमित संरक्षण को लेकर भी संदेश देती हैं। आज यहां 6 से अधिक छायादार पौधे लगाए गए और उनके नियमित संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। सभी से यही आग्रह है कि एक पौधा प्रतिदिन अवश्य लगाएं। इस दौरान प्रोफेसर एसके सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने जादूगर आंचल का साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान भी किया।