ऊर्जा मंत्री को पत्र लिख विधायक शर्मा ने की विद्युत ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग


बून्दी। विधानसभा क्षेत्र बूंदी के उपखंड तालेड़ा में विद्युत विभाग के निजी ठेकेदार द्वारा कार्य लंबे समय से कार्य समय पर नहीं करने के संबंध में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की।
शर्मा ने पत्र में बताया कि ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से तालेड़ा उपखंड क्षेत्र के किसने के कृषि कनेक्शन समय पर नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे किसानों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अधीक्षण अभियंता  द्वारा भी समय-समय पर जयपुर डिस्कॉम मुख्यालय में पत्र लिखकर इस समस्या के संबंध में अवगत कराया गया परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। शर्मा ने पत्र में बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषि कनेक्शन, ड्रिप सिंचाई कनेक्शन एवं अन्य वर्ग के कनेक्शन समेत 782 करने की विभाग को स्वीकृति दी गई थी और इसका टेंडर एक निजी फर्म मैसेज सुरेंद्र इलेक्ट्रिकल्स गुड़गांव को दिया गया था। जिसमें से ठेकेदार द्वारा प्रथम फेस के कृषि कनेक्शन 281 में से 62 कनेक्शन पेंडिंग है दूसरे फेज के कृषि कनेक्शन में से 234 कनेक्शन पेंडिंग है एवं तीसरे पेज के ड्रिप सिंचाई कनेक्शन में से साथ कनेक्शन पेंडिंग है एवं अन्य वर्ग के 6 कनेक्शन पेंडिंग है इन सब के पश्चात अब तक संबंधित फर्म द्वारा 309 कनेक्शन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है जो की काफी लंबे समय से पेंडिंग हैं। शर्मा ने बताया कि संबंधित फर्म के कर्मचारियों द्वारा प्रायोरिटी में भेदभाव कर भी काफी सारे कनेक्शन दिए गए हैं जो कि नियमों के विरुद्ध हैं। इन सभी कनेक्शन का कार्य नियमों के तहत 2023 तक पूर्ण करना था परंतु इनका कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है उसके पश्चात पूर्ण भारती सरकार द्वारा बजट में 2016 तक के कनेक्शन हो को दिए जाने का घोषणा की थी जिसका कार्य भी इस कारण से प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। शर्मा ने विद्युत मंत्री को पत्र लिखकर संबंधित फार्म को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की है तथा टेंडर को निरस्त कर अन्य उपखंडों की तरह सरकार द्वारा ही किसानों को कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर दिया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े और 2016 के सभी कनेक्शन भी समय पर दिए जा सके।