श्रवण संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित नौ दिवसीय शिविर का समापन आज
बूंदी। जैन सोशल ग्रुप बूंदी के द्वारा श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में सकल दिगंबर जैन समाज बूंदी के लिए खंडेलवाल दिगंबर जैन  मंदिर के चौगान  आश्रम परिसर में पिछले 9 दिवसीय शिविर का समापन आज साय होगा। शिविर में स्वर्गीय कैलाशचन्द जी (णमोकार इलेक्ट्रिक) के द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट उपकरण निशुल्क भेंट किए जाएंगे। जिनका विमोचन भी समापन अवसर पर ही किया जाएगा।  कार्यक्रम के प्रभारी ललित गंगवाल ने बताया शनिवार शाम को सभी की अंतिम सत्र में परीक्षा ली गई। प्रातः 7ः00 बजे भगवान शांतिनाथ की अभिषेक एवं शांति धारा और पूजन से शुरू होने वाले इस शिविर में प्रातः काल बच्चों की कक्षाएं और रात्रिकालीन समय में महिलाओं की कक्षाएं आयोजित की गई।


बच्चे-बड़े ले रहे जैन धर्म की शिक्षा
जैन सोशल ग्रुप के सचिव सुरेन्द्र छाबड़ा ने बताया संस्कार शिविर में लगभग 150 शिविरार्थियो बालक बालिकाऐं और पुरूष महिलाऐं भाग ले रही हैं, जिन्हें पंडित शुभम शास्त्री महरौली द्वारा जैन धर्म की शिक्षा दी जा रही हैं। शिविर में बच्चों को भाग प्रथम एवं द्वितीय भाग का एवं महिलाओं स्तापदेश ग्रंथ पढ़ाया गया। सभी इच्छानुसार शिविर में भाग लेकर धर्म की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। धर्म ज्ञान के लिए लोगों में अपार उत्साह देखा गया। इसमें मुख्य रूप से प्रथम, द्वितीय, छहडाला, भक्तामर स्त्रोत, रत्न श्रावकाचार, आचार्य श्री कृत साहित्य की शिक्षा दी गई।