जिला पुलिस अधीक्षक  हनुमान प्रसाद (आईपीएस) ने बताया की पुलिस थाना करवर द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक अपहृता बालिका को मात्र 10 घण्टो मे दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की है ।दिनांक 07.06.2024 को फरियादिया द्वारा उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि गई कि गत रात्री में फरियादिया की पुत्री अपने भाई भाभी के साथ मकान में सो रही थी । जो दिनांक 07/06/2024 को सुबह करीब 3-4 बजे अपने स्थान पर नहीं मिली जिसको तलाश किया तो पता लगा कि फरियादिया की नाबालिक पुत्री को पास ही का एक लडका बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया। इत्यादी रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण सं. 133/2024 धारा 363 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

कार्यवाही पुलिसः- जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने मामले को गंभीरता से लेकर अपहृत्त बालिका को जल्द से जल्द दस्तयाब करने व आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेशो की पालना मे श्रीमति उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी के मार्गदर्शन व  शंकर लाल वृताधिकारी वृत नैनवा के निकटतम सुपरविजन मे  राजाराम उनि थानाधिकारी थाना करवर के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना हाजा से उक्त बालिका की तलाश हेतु टीमें गठित कर तलाश शुरू की गई।