नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) प्रदेश में भी लागू हो गया है। इसके अंतर्गत 17 लाेगों को नागरिकता दी गई है। ये लोग 15-20 साल पहले पाकिस्तान से आए और अवैध रूप से अनूपगढ़, सिरोही व जोधपुर जिलों में रह रहे थे।अब तक प्रदेश में करीब 2500 लोगों को सीएए के अंतर्गत नागरिकता के लिए पात्र माना जा चुका है, लेकिन आईबी रिपोर्ट नहीं आने के कारण इनकी नागरिकता पर निर्णय रुका हुआ है। प्रदेश में सीएए के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या 25 से 30 हजार बताई जा रही है।अनूपगढ़ से 8, सिरोही से 7 व जोधपुर से दो लोगों को सीएए के अंतर्गत हाल ही नागरिकता दी गई। इनको ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो गए हैं।