300w चार्जिंग सपोर्ट का सीधा मतलब है कि आपका स्मार्टफोन 10 मिनट से भी कम वक्त में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर उसी वक्त से कथित तौर पर काम कर रही है जब रियलमी ने पिछले साल फरवरी में Realme GT Neo 5 को 240w चार्जिंग के साथ लॉन्च किया था। रियलमी की 300w चार्जिंग टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को चुटकियों में चार्ज कर देगी।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की बात होगी तो जाहिर तौर पर Realme GT Neo 5 का नाम आएगा। इस फोन में 240w की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। लेकिन, अब कंपनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मामले एक और नया कारनाम करने वाली है।
कंपनी 240w की फास्ट चार्जिंग से बढ़कर 300w चार्जिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी भी कंपनी के CEO फ्रांसिस वोंग कन्फर्म कर चुके हैं।
मिलेगा 30w चार्जिंग सपोर्ट
300w चार्जिंग सपोर्ट का सीधा मतलब है कि आपका स्मार्टफोन 10 मिनट से भी कम वक्त में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर उसी वक्त से कथित तौर पर काम कर रही है, जब रियलमी ने पिछले साल फरवरी में Realme GT Neo 5 को 240w चार्जिंग के साथ लॉन्च किया था। रियलमी की 300w चार्जिंग टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को चुटकियों में चार्ज कर देगी।
चल रही है टेस्टिंग
कंपनी के CEO (यूरोप) और ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रेंसिस वॉन्ग ने बताया है कि कंपनी फिलहाल इस टेक्नोलॉजी पर काम कर कर रही है। ऐसा इन्होंने एक यूट्यूब चैनल को बताया है। अगर यह टेक्नोलॉजी सफलतापूर्वक टेस्ट हो जाती है तो फोन 10 मिनट से ही कम में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।
पहले भी पेश हो चुकी टेक्नोलॉजी
ऐसा नहीं है कि रियलमी पहली बार ऐसा कर रही है। इससे पहले शाओमी भी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का अनावरण कर चुकी है। इसे कई स्मार्टफोन में दिया भी दिया जा रहा है।