बूंदी। शहर के महावीर कॉलोनी गंदे नाले के पास शुक्रवार दोपर चाकू बाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय अजय सैनी पुत्र लीलाधर महावीर कोलोनी स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था उस पर नाजिम पुत्र निसार ने चाकू से वार कर दिया। परिजन अजय को जिला अस्पताल लेकर आए अजय के सीने पर चाकू से घाव हुआ। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कोटा रैफर कर दिया। दोनो के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।