पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर मे दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओ पर अकुंश लगाने व चोरी की घटनाओ का खुलासा करने के लिये दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन मे योगेश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त पंचम कोटा शहर के निर्देशन मे थानाधिकारी थाना बोरखेडा रामलक्षम्ण पु. नि. को लगातार वाहन चोरो की तलाश करने व थाना क्षेत्र के मुख्य पोइन्ट पर औचक नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये जिस पर दिनांक 6. 6. 2024 को कृषि भवन बोरखेडा के सामने सांयकालीन नाकाबंदी के दौरान दो लोग एक मोटरसाईकल एच एफ डीलक्स RJ28-SL-2434 पर आये जिनको रोकने पर हडबडा गये व नाकाबंदी तोडकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको संदिग्ध लगने पर रोक कर पुछताछ की गई व मोटरसाईकल को चैक किया गया तो थाना बोरखेडा के प्रकरण 277/2023 धारा 379 में चोरी गई मोटरसाईकल पायी गई जिस पर उक्त दोनो युवको से पुछताछ करने पर दोनो ने उक्त मोटरसाइकल को एक वर्ष पुर्व सरसवती कोलोनी से चुराना स्वीकार किया जिस पर 1. शंकर चौहान पुत्र मानसिहं निवासी 90 पुजारता मौहल्ला खेडला नारेला थाना बडौद जिला शाजापुर मध्यप्रदेश हाल गायत्री विहार बोरखेडा कोटा व 2. बबलु सिहं पुत्र मोहन सिहं निवासी कुकडा खाना थाना मोडक कोटा को गिरफ्तार कर आरोपियो की निशादेही से कोटा शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र व महावीर नगर थाना क्षेत्र से चोरी कि गई अन्य दो मोटरसाईकल भी बरामद की गई