फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी विरोध जता रहे हैं। RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि जिसे लोग भगवा रंग कह रहे हैं दरअसल वो चिश्ती रंग है और मुस्लिम समाज में इसके काफी मायने हैं। दानिश ने फिल्म से गाने को हटाने की मांग की है।

शिकायत में लिखा- यह हिंदू-मुस्लिम दोनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला

दानिश ने अपनी शिकायत में लिखा- जिसे लोग भगवा कह रहे हैं दरअसल वो चिश्ती रंग है और मुस्लिमों के लिए इस रंग के काफी मायने हैं। यह गाना हिंदू-मुस्लिम दोनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है इसलिए हम मांग करते हैं कि इस गाने को फिल्म से हटा लिया जाए।

RTI एक्टिविस्ट दानिश खान गाने पर बैन की मांग लेकर मानवाधिकार आयोग पहुंचे।

क्यों शुरू हुआ विवाद?

पठान का गाना बेशरम रंग हाल ही में रिलीज किया गया है। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। ऐसे में इस गाने का देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है। कुछ लोग इस फिल्म को तो कुछ गाने को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। उनका मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बेशरम रंग गाने में दीपिका के कपड़ों और उनके स्टेप्स को लेकर खासा विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे अश्लील गाने में भगवा रंग का इस्तेमाल करना सनातन संस्कृति के खिलाफ है।

कई राज्यों में हो रहा है विरोध

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान को लेकर कई राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहे हैं।

बिहार के मुजफ्फरपुर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने फिल्म से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। यूपी के मथुरा में हिंदू महासभा फिल्म का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएगी। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा, रामकदम और साध्वी प्राची जैसे बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कंट्रोवर्सी के बीच अब तक 10 करोड़ व्यूज मिले

पठान के मेकर्स यशराज फिल्म्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- बेशरम रंग को 10 करोड़ से अधिक बार देखा गया है और अभी तो इसकी शुरुआत है। यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर अपने नजदीकी थिएटर्स में 25 जनवरी को पठान को देखकर आनंद लीजिए।

बता दें कि शाहरुख-दीपिका फीचर्ड इस गाने को शिल्पा रॉव ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा विशाल-शेखर ने गाने को कम्पोज किया है। 12 दिसंबर को गाना रिलीज हुआ है।

दीपिका ने FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी को रिवील किया

गाने को लेकर जारी विवाद से दूर दीपिका पादुकोण ने बीती रात FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी को रिवील किया। दीपिका ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी हैं। इसकी काफी फोटोज और वीडियोज भी सामने आई हैं, जिसमें दीपिका बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इवेंट में दीपिका व्हाइट कलर की शर्ट और गोल्डन ओवर कोट में नजर आईं।