सीकर से इंडिया गठबंधन के चुने गए सांसद अमराराम ने चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर मंडी से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF की कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर का समर्थन किया है. अमराराम ने कहा है कि किसान आंदोलन को बदनाम करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.अमराराम ने कुलविंदर का समर्थन किया और उनकी बहादुरी की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग न्याय के लिए आवाज उठाते हैं, उन्हें हमेशा उनका साथ देना चाहिए. अमराराम ने 'एक्स' पर लिखा, 'किसानों के बारे में उल्टा सीधा बोलने वालों को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे' गौरतलब है, मंडी से चुनाव जीत कर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पहुंची कंगना रनौत को वहां सुरक्षा में तैनात एक CISF कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था. CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर कंगना के किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज थीं. कौर ने बाद में कहा कि, उनकी मां उन महिलाओं में शामिल थीं जो किसान आंदोलन में बैठी थीं. और कंगना ने उन महिलाओं के बारे में कहा था कि वो 100-100 रुपये लेकर बैठी हैं'.