राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों पर जीत का दावा कर रही बीजेपी में ग्यारह सीटों पर हार के बाद उठा पटक के संकेत मिल रहे है. कांग्रेस अपनी जीत से उत्साहित है और पार्टी नेताओं का दावा है कि जल्दी ही राजस्थान में सीएम की कुर्सी के लिए नई पर्ची खुलेगी. बीजेपी के नेताओं को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है और हार के कारणों पर चीरफाड़ जल्दी शुरू होने की संभावना है. दरअसल, महज़ पांच महीने पहले ही पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान की सत्ता से कांग्रेस को बेदखल करने वाली बीजेपी लोकसभा चुनाव में एक साथ ग्यारह सीटे गंवा बैठी. हार भी इतनी बुरी कि खुद सीएम भजनलाल शर्मा का गढ़ भरतपुर भी हाथ से निकल गया. बीजेपी में अब इस करारी हार के कारण तलाशने के लिए मंथन और चिंतन शुरू हो गया है और साथ ही बदलाव की आहट भी है.बीजेपी की इस हार का एक बड़ा पहलू ये भी रहा कि पांच महीने पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जिन सीटों पर हार हुई थी उन सीटों पर पार्टी लोकसभा में भी हार गई यानि पिछली हार से कोई सबक नहीं लिया गया.