ऑटो चालक ने दिया मजदूर के पैसे व मोबाईल लौटा कर ईमानदारी का परिचय हिंडोली हाल बायपास रोड बूंदी में मजदूरी का काम कर रहा था जिसका मोबाइल कहीं रास्ते में गिर गया ऑटो चालक ने निवासी पुराना माटुंदा रोड बूंदी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए थाना कोतवाली में थानाधिकारी तेजपाल सैनी को मोबाइल मय राशि के लोटा कर दिया