आगामी 9 जून को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर है।कोटा शहर में कार्यक्रम के निमित्त बैठकों का दौर जारी है। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति सदस्य राकेश निर्मल सेन ने बताया की कोटा के विभिन्न क्षेत्रों में बैठके आयोजित कर लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति के संयोजक गिर्राज गौतम और राजपूत प्रताप सेना अध्यक्ष तेजवीर सिंह सिकरवार ने छावनी, कोटडी और नारायण दास का अट्टा ( साजिदेहडा ) में हुई बैठकों संबोधित किया और सभी राष्ट्रभक्तों को महाराणा प्रताप जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए जुट जाने का आव्हान किया । गिर्राज गौतम ने कहा की कार्यक्रम में शामिल होने महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार साहब डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ कोटा पधार रहे हैं वो मानव विकास भवन से विशाल शौर्य वाहन रैली में साथ चलेंगे एवं महाराणा प्रताप चौराहा कुन्हाडी आयोजित होने वाली स्वाभिमान सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि और संत उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर नाथुलाल पहलवान सत्येन्द्र सिंह कोटडा,राजू सुमन, धीरज शाक्यवाल, विष्णु कुशवाहा,प्रदीप महावर, सूरज नायक आदि उपस्थित रहें।