Nothing का सब-ब्रांड CMF जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर टीज किया है। टीजर पोस्टर के मुताबिक कंपनी का अपकमिंग फोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। पोस्टर देखकर पता चलता है कि यह फोन लेदर टेक्चर रियर पैनल डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

अपने यूनीक डिजाइन के लिए पॉपुलर Nothing का सब-ब्रांड CMF भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। सीएमएफ का यह फोन अफोर्डेबल कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अपने अपकमिंग फोन के लॉन्च को कन्फर्म करते हुए कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पोस्टर शेयर किया है। हालांकि, अभी इस फोन के लॉन्च की डेट सामने नहीं आई है। यहां हम आपको अपकमिंग फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

CMF Phone 1 जल्द होगा लॉन्च

सीएमएफ फोन 1 के लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर जो पोस्टर शेयर किया है उसके मुताबिक, कंपनी का अपकमिंग फोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। पोस्टर देखकर पता चलता है कि यह फोन लेदर टेक्चर रियर पैनल डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है

इस अपकमिंग फोन में दाईं ओर एक रोटेटिंग नॉब दिया गया है। यह किस काम आएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। सीएमएफ का यह फोन कम बजट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत 20 हजार रुपये तक हो सकती है। फिलहाल इसके लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

CMF Phone 1 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ के अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

अपकमिंग CMF Phone 1 को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन दो 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। सीएमएफ का यह फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा।