लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे सचिन पायलट ने गुरुवार को चुनावी नतीजों के साथ-साथ कई मुद्दों पर मीडिया से बात की. पायलट ने राजस्थान में 11 सीटें जीतने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा जिन मुद्दों के साथ चुनाव में गई थी, जनता ने उन्हें नकार दिया है. डबल इंजन पूरी तरह से फेल हुआ है. डबल इंजन सीज हो गया है. राजस्थान में, यूपी में हर जगह भाजपा को नुकसान हुआ है. मैं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और बधाई देना चाहता हूं. भाजपा दावा करती थी कि 400 पार सीटें आएंगी, लेकिन वे बहुमत से भी दूर रह गए. साथ ही जयपुर ग्रामीण में कांग्रेस की नजदीकी हार पर सचिन पायलट ने कोर्ट जाने की बात कही.पायलट ने कहा कि राजीव गांधी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिनके पास 400 सीटें थी. लेकिन अगली बार कांग्रेस की 200 सीटें घट गई. तब राजीव गांधी ने सरकार बनाने के आमंत्रण पर कहा था कि यह मैंडेट मेरे खिलाफ है. मैं सरकार नहीं बना सकता. सरकार के पांच साल चलने के सवाल पर कहा, यह देखने वाली बात होगी लेकिन जैसी स्थिति थी, वह नहीं रहेगी. इतना तय है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के परिणाम पर पायलट ने कहा, "वहां पारदर्शिता नहीं रही. जिस प्रकार से वोट रद्द हुए, एक युवा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. हम कोर्ट में भी जाएंगे". मालूम हो कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा को मात्र 1615 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. काउंटिंग के दिन भी सेंटर पर बवाल हुआ था. लेकिन अंत में भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह को विजयी घोषित किया गया था. इससे पहले ही सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है. काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए.