लाखेरी - चार दिन पहले सोमवार को मथुरा कोटा लोकल ट्रेन से गिरे यात्री का शव गुरुवार को रेलवे लाइन के समीप पापड़ी गांव के पास नाले में मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के समीप पापड़ी गांव के पास नाले में अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना आरपीएफ को दी। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची तथा शव को नाले से बाहर निकलवाया। आरपीएफ की सूचना पर लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। लाखेरी थाना पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी। शव चार दिन पुराना होने से बुरी तरह सड़ चुका है तथा शत विक्षत हालत में पड़ा मिला।

चार दिन पूर्व ही मिल गई थी आरपीएफ को सूचना - प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा कोटा लोकल ट्रेन से किसी यात्री के गिरने की सूचना आरपीएफ को सोमवार को ही मिल गई थी। जिस पर आरपीएफ के जवानों ने अपने स्तर पर ही पटरी के आस पास यात्री को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार को शव से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो युवक का शव देख कर तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। वही लाखेरी थानाधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि आरपीएफ द्वारा चार दिन पूर्व यात्री के गिरने की कोई सूचना थाना पुलिस को नही दी गई, आज सूचना मिली है की चार दिन पुराना यात्री का गला सड़ा शव नाले में पड़ा मिला है, शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है।