Tata Group की कंपनी टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (TSLP) ने सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) को खरीद लिया है। अधिग्रहण प्रोसेस सोमवार को पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई है। इस खबर के बाद टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से अधिक की तेजी उछल गए थे।
कंपनी के शेयरों में आई तेजी
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स का शेयर बीएसई पर 572.50 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 4.12 प्रतिशत बढ़कर 596.1 रुपये हो गया था। बीएसई पर शेयर 3.69 फीसदी की तेजी के साथ 593.60 रुपये पर खुला। शेयर 5-दिन और 20-दिवसीय मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से कम कारोबार कर रहा है। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 2.28% की तेजी के साथ 587.30 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
2020 से बंद पड़ा था प्लांट
एनआईएनएल के लिए लगाई गई बोली में टाटा समूह की कंपनी के विजेता बनकर उभरने के बाद 10 मार्च को शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। मंत्रालय ने कहा कि इस समझौते के हिसाब से परिचालन लेनदार, कर्मचारियों और विक्रेताओं के बकाया संबंधी शर्तों को पूरा कर लिया गया है। हालांकि, इस कंपनी में सरकार के पास कोई हिस्सेदारी नहीं होने से इस बिक्री से सरकारी खजाने में कोई वृद्धि नहीं होगी। एनआईएनएल के ओडिशा के कलिंगनर स्थित संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 11 लाख टन रही है। हालांकि, यह संयंत्र लगातार घाटे में रहने की वजह से मार्च, 2020 से ही बंद पड़ा है।