जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी हनुमान प्रसाद ने बताया की थानाधिकारी थाना करवर  राजाराम उनि के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना को अंजाम देने वाले 07 आरोपियो को नामजद करते हुये 06 आरोपियो 1.गोलूू 2. जयसिंह 3 विक्रम 4. खेमचन्द 5. विक्रम 6. अनिल को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कोर्पियो गाडी को जप्त करने मे सफलता हासिल की है । दिनांक 03.06.2024 को फरियादी  आकाश पुत्र नेमलाल निवासी कैदारा की झौपडियां थाना करवर द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि गई कि दिनांक 01.06.24 को सुबह 11 बजे करीब मोबाईल नम्बर 7877817306 से मेरे नम्बर पर कॉल आया व मुझे कहा कि मुझे तीन गाने बनवाने हैं तो मैंने कहा कि कल आ जाना दिनांक 02.06.24 को उसी नम्बर से मेरे पास फोन आया व कहा कि हम करवर आ गये हैं और हमारी गाडी से पेट्रोल खत्म हो गया है आप करवर आ जाओ। मैं व मेरा दोस्त अंकित पुत्र गोपीलाल मीणा हम दोनों मेरी मोटर साइकिल लेकर करवर जिन्दल पेट्रोल पम्प के पास पहुंच गये तो दो लडके रोड पर खडे हुए मिले जिन्होंने हमारे को रुकवाया। वह और हम आपस में बातें करने लग गये इतने में एक स्कॉर्पियो गाडी काले रंग की बिना नम्बर की करवर की तरफ से हमारे पास आकर रुकी । स्कॉर्पियो में पीछे से साईड की फाटक खोलकर दो व्यक्ति नीचे ऊतरे व मुझे जबरदस्ती पकडकर गाडी में बिठा लिया व अंकित को पकडने लग गये तो अंकित वहां से भाग गया व मुझे गाडी में बिठाकर मेरे मुंह पर साफी बांधी गाडी में 6-7 आदमी थे जो मुझे सवाईमाधोपुर की तरफ ले जाने लग गये। गाडी में बैठे व्यक्ति ड्राईवर को खेमचन्द व ड्राईवर के पास बैठी सवारी को विक्रम नाम लेकर पुकार रहे थे। ड्राईवर खेमचन्द ने मेरे से कहा कि 15 लाख रुपये डलवा दो तेरे को छोड देंगे । इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की तो इन लोगों ने मेरे ऊपर मुक्कों से पीठ पर पाईप की मारी व बाल खींचे । यह लोग मुझे बोंली (सवाईमाधोपुर) से कुछ आगे एक पहाडी के पास मैदान में ले गये व गाडी से उतारकर फिर कहा 1 लाख रुपये डलवा दो तुझे छोड देंगे। मैंने मना किया यह लोग मुझे गाडी में बैठाकर बौंली थाने से आधा K.M. दूर ऊतारकर मेरा मोबाईल देकर मेरा दोस्त अंकित का मोबाईल छिनकर लेकर गये । इत्यादी रिपोर्ट प्राप्त होने पर मु.नं.127/2024 धारा 364(क),395,327,120बी IPC मे दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे श्री शंकर लाल वृताधिकारी वृत नैनवां के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना करवर श्री राजाराम उनि के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण मे वांछित मुल्जिमान की तलाश की गई । दौराने तलाश तकनीकी अनुसंधान व साक्ष्य संकलन कर मुखबीर तन्त्र व तकनीकी साधनो की मदद से घटना को अंजाम देने वाले वांछित आरोपीगण 1.गोलूू 2. जयसिंह 3 विक्रम 4. खेमचन्द 5. विक्रम 6. अनिल को डिटेन कर अनुसंधान किया जाकर बापर्दा गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कोर्पियो गाडी को जप्त किया गया । प्रकरण मे शेष आरोपियो की तलाश जारी है।